Homeप्रमुख खबरेंचुनाव से पहले पुचकारने की नीति, शिवराज कैबिनेट में तीन नए...

चुनाव से पहले पुचकारने की नीति, शिवराज कैबिनेट में तीन नए विधायकों को मंत्री पद की शपथ

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  की सरकार की कैबिनेट में तीन नए विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. विंध्य से राजेंद्र शुक्ला , महाकौशल से गौरीशंकर बिसेन  ओर बुंदेलखंड से राहुल लोधी  को मंत्रिमंडल में जगह मिली. एक सादे समारोह में राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल ने तीनों विधायकों को शपथ दिलाई. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इन तीनों नए मंत्रियों को कौन से विभाग आवंटित किए गए हैं.

बता दें गौरीशंकर बिसेन अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं. माना जाता है कि महाकौशल क्षेत्र में उनका खासा प्रभाव है. वहीं राजेंद्र शुक्ला, ब्राह्मणों के बड़े नेता माने जाते हैं और विंध्य क्षेत्र में उनका असर है. वहीं राहुल लोधी, पूर्व सीएम और काबीना मंत्री रहीं उमा भारती के भतीजे हैं.

गौरीशंकर जहां बालाघाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, वहीं राजेंद्र शुक्ला, रीवा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसके अलावा राहुल लोधी, खरगापुर विधानसभा क्षेत्र से एमएलए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments