Homeदेशचुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने लगाई तोहफ़ों की झड़ी 12 घंटे के...

चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने लगाई तोहफ़ों की झड़ी 12 घंटे के अंदर किए ये चार बड़े ऐलान

चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों खासकर महिलाओं के लिए तोहफ़ों की झड़ी लगा दी है लोकसभा चुनाव और होली से पहले केंद्र सरकार ने कई बड़े एलान किए हैं। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते आवासीय भत्ते और ग्रेच्युटी में बढ़ोतरी की है। वहीं 10 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को सब्सिडी पर रसोई गैस सिलेंडर देने की पीएम उज्ज्वला योजना की अवधि एक वर्ष के लिए और बढ़ा दी है और आज महिला दिवस की सुबह एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की मां-बहनों और बेटियों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने एलान किया कि महिलाओं को घरेलू गैस सिलेंडर पर 100 रुपये की छूट दी जाएगी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।’

उन्होंने कहा कि रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई की दिशा में काम करते रहना है। इससे हम एक स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित करना चाहते हैं। यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए जीवनयापन को आसान करने की हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments