अहमदाबाद/ गुजरात में दूसरे फेज के मतदान से एक दिन पहले रविवार (4 दिसंबर) को प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद पहुंच गए हैं. कुछ देर पहले ही उन्होंने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड किया है. प्रधानमंत्री मोदी यहां से सीधा गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे. पीएम मोदी रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे. गुजरात में कल यानी सोमवार (5 दिसंबर) को दूसरे फेज के लिए मतदान होना है. पीएम कल अहमदाबाद में वोट भी डालेंगे.
पीएम मोदी मां से मिलने के बाद गुजरात बीजेपी के मुख्यालय जायेंगे. जहां वे बीजेपी नेताओं से मिलेंगे. पीएम इससे पहले बीते अगस्त के महीने में अपनी मां से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे. उस समय पीएम अहमदाबाद में साबरमती नदी पर ‘अटल पुल’ का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. उनके छोटे भाई पंकज मोदी ने कहा था कि पीएम मोदी देर शाम अपनी मां से मिले और अहमदाबाद में खादी उत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद उनके साथ लगभग आधा घंटा बिताया.