Homeग्वालियर अंचलचेंबर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ अग्रवाल ने शब्दशक्ति न्यूज़ से बातचीत में...

चेंबर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ अग्रवाल ने शब्दशक्ति न्यूज़ से बातचीत में व्यापारियों से जुड़ी कही यह महत्वपूर्ण बात

प्रवीण दुबे

चेंबर ऑफ कॉमर्स ग्वालियर के  नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण अग्रवाल ने शानदार जीत हासिल करने के बाद शब्द शक्ति न्यूज़ से बातचीत करते हुए अपने अपनी प्रथम  प्रक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की शहर विकास की योजनाओं मैं चेंबर बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका का निर्वहन करेगा साथ ही तमाम व्यापारियों और उनके संगठनों के बीच समन्वय व तालमेल स्थापित करने करना भी उनकी प्राथमिकता मैं शामिल होगा।

उल्लेखनीय है कि डॉ प्रवीण अग्रवाल ने बुधवार को ग्वालियर में मध्यप्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव  में शानदार जीत हासिल कर अध्यक्ष पद का ताज धारण किया है।

बातचीत में डॉ अग्रवाल ने कहा कि वह लंबे समय से शहर के व्यापारियों से जुड़ी तमाम समस्याओं को मुखर होकर उठाते रहे  हैं उनका यह प्रयास आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम बिजली विभाग या फिर शासन-प्रशासन से संबंधित तमाम सरकारी विभागों में व्यापारियों को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है उसको लेकर चेंबर के माध्यम से रास्ता सुगम  हो सके या यह प्रयास वे करते रहेंगे।

डॉक्टर अग्रवाल ने कहां की ग्वालियर में पढ़े-लखे वा प्रतिभाशाली युवाओं की कमी नहीं है समस्या इस बात की है कि उनको स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध नहीं हो पाते। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि उनका यह प्रयास रहेगा कि ग्वालियर में आईटी और ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़ी इंडस्ट्रीज बड़े पैमाने पर स्थापित हो जिससे शहर विकास को तो बल मिलेगा ही साथ ही रोजगार के अवसर भी बड़ी संख्या में उपलब्ध होंगे ।

डॉ प्रवीण अग्रवाल ने कहा की सभी के सहयोग से उन्होंने व्यापारियों से जुड़ी प्रतिष्ठित संस्था मध्यप्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स ग्वालियर मैं अध्यक्ष पद की जीत हासिल की है आगे भी सभी के सहयोग से वे काम करते रहेंगे।

उल्लेखनीय है की मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ग्वालियर के चुनाव में परिणाम देर रात घोषित किए गए प्राप्त परिणामों के अनुसार व्हाइट हाउस अध्यक्ष मानसेवी सचिव और मानसेवी संयुक्त सचिव आदि पदों पर विजयी हुए जबकि क्रिएटिव हाउस ने संयुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पदों पर कब्जा जमाया।

अध्यक्ष पद पर व्हाइट हाउस के प्रवीण अग्रवाल ने क्रियटिव हाउस के विजय गोयल को रिकॉर्ड 851 मतों से जीते। मानसेवी सचिव पद पर दीपक अग्रवाल, उपाध्यक्ष परद पर राकेश अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव पद पर पवन गग्रवाल और कोषाध्यक्ष पद पर संदीप नारायण अग्रवाल विजयी हुए। चुनाव के लिये बुधवार सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ था। 88 प्रतिशत मतदान हुआ । कुल 3142 सदस्यों में से 2772 मतदाताओं ने अपने मतों का उपयोग किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments