चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल के 17वें सीज़न की शुरुआत जीत से की है. उन्होंने 8 गेंदें बाकी रहते छह विकेट से आरसीबी के ख़िलाफ़ मैच को फ़तह किया. उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि घरेलू मैदान के वह किंग हैं और उनसे पार पाना किसी के लिए आसान नहीं होगा.
चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत के हीरो पेस गेंदबाज़ मुस्तफ़िज़ुर रहमान रहे. इसके अलावा बल्लेबाज़ी में शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा का फिनिशर की भूमिका निभाने के साथ-साथ रचिन रविंद्र और अजिंक्य रहाणे ने भी जीत में अहम योगदान किया.
इस साल कमेंटेटर के तौर पर जुड़े नवजोत सिंह सिद्धू के हिसाब से चेन्नई ने आरसीबी को गेंदबाज़ी, फ़ील्डिंग और बल्लेबाज़ी सभी क्षेत्रों में पीछे छोड़ दिया. आरसीबी का स्पिन आक्रमण कमज़ोर साबित हुआ और कर्ण शर्मा के एक ओवर में दो छक्के लगने से मैच आरसीबी के हाथों से निकल गया.
अंबाती रायडू ने जीत के बाद कहा कि सीएसके की यह पहली टीम है, जिसकी फील्डिंग भी अच्छी है. यह बात शायद उन्होंने मुस्तफ़िज़ुर की गेंद पर डुप्लेसी के बाउंड्री लाइन पर रहाणे ने जिस तरह से गिरते हुए गेंद पकड़कर रविंद्र की तरफ उछालकर आउट किया, यह भी मैच का टर्निंग प्वाइंट था.