Homeप्रमुख खबरेंचैंपियंस ट्रॉफी के इस मैच को लेकर तेज हुई धड़कने

चैंपियंस ट्रॉफी के इस मैच को लेकर तेज हुई धड़कने

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की उलटी गिनती शुरू हो गई है। दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी 23 फरवरी को दुबई में आमने-सामने होंगे। कागजों पर यह सिर्फ एक और मैच हो सकता है, लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ी इस मैच में उनकी रगों में दौड़ने वाली भावनाओं को जानते हैं। फैंस के लिए भी यह मैच काफी मायने रखता है और वह बस चाहते हैं कि उनकी टीम यह मैच जीत जाए।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने यह बयान दिया था कि उनके लिए भारत को हराना ज्यादा जरूरी है, भले ही ट्रॉफी नहीं जीत पाएं। अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान टीम के उप-कप्तान सलमान अली आगा से मैच के महत्व के बारे में पूछा गया है। उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी उठाने से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है।

उन्होंने पीसीबी पॉडकास्ट पर एक चैट के दौरान कहा, ‘मैं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उत्साहित हूं क्योंकि पाकिस्तान की आईसीसी प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है और यह खास है। लाहौर से होने के नाते अपने गृहनगर में ट्रॉफी उठाना मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा होगा। पाकिस्तान की टीम में इसे जीतने की क्षमता है। भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान माहौल काफी अलग रहता है। जैसा कि सब कहते हैं कि यह दुनिया का सबसे बड़ा मैच है, लेकिन बात यह है कि यह सिर्फ एक मैच है। मेरे लिए चैंपियंस ट्रॉफी जीतना ज्यादा महत्वपूर्ण है, न कि बस उस एक मैच को जीतना।’

पाकिस्तान क्रिकेट जगत में कुछ ऐसे भी हैं जो भारत के खिलाफ जीत को आईसीसी टूर्नामेंट जीतने से बड़ी उपलब्धि मानते हैं। हालांकि, सलमान उस विचारधारा का समर्थन नहीं करते। उन्होंने कहा, ‘अगर पाकिस्तान भारत के खिलाफ जीत जाए और चैंपियंस ट्रॉफी न जीते तो कोई फायदा तो है नहीं। अगर हम वह मैच हारते भी हैं और चैंपियंस ट्रॉफी जीतते हैं, तो मेरे ख्याल से मेरे लिए वो सबसे बड़ी जीत है।’

‘सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा’
सलमान ने यह भी कहा कि वह टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। वह भारत को हराने में अपनी टीम की मदद करना चाहते हैं। सलमान ने कहा कि वह और उनकी टीम भारत के खिलाफ मैच जीतने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम सभी भारत के खिलाफ मैच को जीतना चाहते हैं और हम इसे जीतने की कोशिश करेंगे। मैं उनके खिलाफ भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करूंगा।’
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments