Homeप्रमुख खबरेंचैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को खिताब जीतने के...

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को खिताब जीतने के लिए न्यूजीलैंड ने दिया 252 का लक्ष्य

दुबई में खेले जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को खिताब जीतने के लिए 252 रन का लक्ष्य मिला है.

न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 251 रन बना पाई.

न्यूजीलैंड के लिए डेरेल मिचेल ने सबसे ज्यादा 63 रन की पारी खेली. माइकल ब्रेसवेल 40 गेंद में 53 रन बनाकर नाबाद रहे.

वहीं कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट हासिल किए. वहीं मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला.

न्यूजीलैंड को रचिन रविंद्र ने 39 रन की बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी. लेकिन पहले पावरप्ले का अंत होते ही कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव पर दांव लगाया.

रोहित शर्मा का यह दांव काम कर गया और उन्होंने मैच में अपनी पहली ही गेंद पर रचिन को बोल्ड कर दिया.

न्यूजीलैंड की पारी संभल पाती इससे पहले कुलदीप यादव ने अपने अगले और न्यूजीलैंड की पारी के 13वें ओवर में विलियमसन को भी वापस भेज दिया.

कुलदीप यादव के इन दो विकेट के बाद न्यूजीलैंड को उबरने का मौका ही नहीं मिला. कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 40 रन खर्च किए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments