Homeदेशचोर सम्बन्धी बयान पर राहुल ने सुप्रीम कोर्ट में फिर जताया खेद

चोर सम्बन्धी बयान पर राहुल ने सुप्रीम कोर्ट में फिर जताया खेद

एक तरफ देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में राजनीतिक दल आमने-सामने हैं. तो वहीं सुप्रीम कोर्ट में भी एक राजनीतिक जंग जारी है. अवमानना मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना जवाब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दिया है. चौकीदार चोर है वाले बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष ने खेद जताया है लेकिन अपना जवाब देते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को भी घेर लिया है.

भारतीय जनता पार्टी की सांसद मीनाक्षी लेखी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट की अवमानना को लेकर दाखिल की गई याचिका पर आज एक बार फिर सुनवाई होनी थी. इससे पहले मीनाक्षी और राहुल के पक्ष की तरफ से जवाब देने के लिए समय मांगा गया था.

राहुल ने दिया जवाब

सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर दिया. राहुल ने पुरानी दलीलों को ही आधार बनाया और कहा कि उनका मकसद सुप्रीम कोर्ट का अपमान करना नहीं था. हालांकि, इसी बहाने उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को घेरा और कहा कि बीजेपी भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को राफेल मामले में क्लीन चिट बनाकर बाहर फायदा उठा रही है.

राहुल ने अपने हलफनामे में कहा कि मीनाक्षी लेखी की याचिका को जुर्माने के साथ खारिज किया जाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी कोर्ट का इस्तेमाल राजनीतिक प्रचार में घसीट कर रही है.

दरअसल, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान राफेल डील से जुड़ा मामला सामने आया. जिसपर चीफ जस्टिस की तरफ से कहा गया है कि राफेल पर दाखिल पुनर्विचार याचिका की सुनवाई मंगलवार को होनी है. इस बीच जब राहुल गांधी द्वारा की गई अवमानना का मामला आया तो राहुल और मीनाक्षी दोनों तरफ से जवाब दाखिल करने के लिए कुछ समय मांगा गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments