लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। देश में अब तक तीन चरणों में 284 सीटों पर चुनाव हो चुका है। देशभर में आज यानी शनिवार को चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है। चौथे चरण में 10 राज्यों में 96 सीटों पर 13 मई को मतदान होना है। इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं। चौथे चरण में 1717 प्रत्याशी मैदान में हैं।
चौथ चरण में आंध्र प्रदेश (25) और तेलंगाना (17) की सभी सीटों पर चुनाव होगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश 13, बिहार 5, जम्मू-कश्मीर 1, झारखंड 4, मध्य प्रदेश 8, महाराष्ट्र 11, उड़ीसा 4, पश्चिम बंगाल 8 सीटों पर मतदान होगा
तेलंगाना के हैदराबाद से बीजेपी की माधवी लता, AIMIM के असदुद्दीन औवेसी,
– करीमनगर से बंदी संजय कुमार,
– लखीमपुर खीरी से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी
– कन्नौज से सपा से अखिलेश यादव
– बिहार के बेगुसराय से गिरिराज सिंह
– उजियारपुर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय
– मुंगेर से जदयू के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह
– आंध्र प्रदेश के कडपा से वाईएस शर्मिला
– झारखंड के खूंटी से अर्जुन मुंडा
– पश्चिम बंगाल के आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा
– बहरामपुर से अधीर रंजन चौधरी और यूसुफ पठान
लोकसभा के चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25, उत्तर प्रदेश की 13, तेलंगाना की 17, महाराष्ट्र की 11, MP की 8, पश्चिम बंगाल की 8, बिहार की 5, झारखंड की 4, ओडिशा की 4 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर चुनाव होगा.
पहले चरण में 102, दूसरे चरण में 88 और तीसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान हो चुका है. यानी तीसरे चरण तक 283 सीटों पर मतदान हो चुका है. 13 मई तक कुल 379 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा. बाकी 3 चरणों में 164 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा.
ब तक राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मेघालय, तमिलनाडु, मिजोरम, नागालैंड, उत्तराखंड, त्रिपुरा, अंडमान निकोबार, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, सिक्किम, त्रिपुरा, असम, गोवा, दादर नगर हवेली और दमन दीव में चुनाव खत्म हो चुका है.
गौरतलब है कि चौथे चरण के मतदान के बाद पांचवें चरण का मतदान 20 मई को, छठे चरण में 25 मई को और सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा.