Homeप्रमुख खबरेंजनप्रतिनिधियों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अपर मुख्य...

जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अपर मुख्य सचिव आ रहे ग्वालियर

अपर मुख्य सचिव श्री वर्णवाल 8 जनवरी को ग्वालियर में जिलेवार लेंगे बैठक

बैठक में जनप्रतिनिधिगण भी होंगे शामिल

ग्वालियर / जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान में लाई गईं समस्याओं एवं उनके द्वारा प्रस्तावित मांगों के निराकरण के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के सभी संभागों में जाकर संबंधित प्रभारी सचिवों को बैठक लेने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में राज्य शासन के अपर मुख्य सचिव वन श्री अशोक वर्णवाल 8 जनवरी को ग्वालियर आ रहे हैं। बैठक में संभाग के सभी जिलों के जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
अपर मुख्य सचिव वन श्री वर्णवाल 8 जनवरी को चंद्रबदनी नाका के समीप स्थित राजस्व भवन के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में जिलेवार बैठक लेंगे। श्री वर्णवाल प्रात:काल 10.30 बजे ग्वालियर जिला, प्रात: 11.30 बजे शिवपुरी जिला व दोपहर 12.30 बजे दतिया जिले के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके बाद अपरान्ह 2.30 बजे गुना एवं 3.30 बजे अशोकनगर जिले की बैठक लेंगे।
पूर्व में आयोजित हुईं बैठकों के पालन-प्रतिवेदन की इस बैठक में समीक्षा होगी। साथ ही विजन डॉक्यूमेंट एवं जिलेवार लोक सेवा गारंटी कानून के तहत निराकृत प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments