Homeप्रमुख खबरेंजन आशीर्वाद यात्रा शुभारंभ से पहले भाजपा के अध्यक्ष नड्डा ने एक...

जन आशीर्वाद यात्रा शुभारंभ से पहले भाजपा के अध्यक्ष नड्डा ने एक तरफ ज्योतिरादित्य दूसरी तरफ शिवराज को बिठलकर चित्रकूट में की पूजा देखें वीडियो

बीजेपी की आशीर्वाद यात्रा को लेकर सीएम शिवराज के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चित्रकूट पहुंचे . कामतां नाथ प्रमुख मुखारविंद में पूजन अर्चना के बाद  उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की. उनके साथ नागरिक उड्डयन कैबिनेट केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्यप्रदेश ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे पूजा अर्चना के समय राष्ट्रीय  अध्यक्ष जेपी नड्डा एक तरफ शिवराज सिंह चौहान तो दूसरी तरफ ज्योतिरादित्य विराजमान थे।

सतना के कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र खटिक, प्रह्लाद पटेल सहित 7 केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। इसमें संगठन की ओर से भाजपा के राष्ट्रीय महा सचिव कैलाश विजय वर्गीय और प्रदेश अध्यक्ष वीड़ी शर्मा और संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए।

जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने अल्प प्रवास के दौरान सतना के मझगवां के मिचकुरिन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा। कहां मध्य प्रदेश वर्षों में बीमारू राज्य से निकलकर विकसित प्रदेश में पहुंच गया है । भारतीय जनता पार्टी एवं डबल इंजन की सरकार में यहां विकास की गंगा वही है । उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश स्वच्छता स्वास्थ्य एवं उद्योग के मामले में नंबर वन है ।

जन आशीर्वाद यात्रा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ लगातार लोगों को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि 1 महीने में यहां पानी नहीं गिरा है अन्य दाता चिंतित है वह चिंता ना करें इंद्र देव की कृपा होगी अगर पानी नहीं भी गिरा फिर भी भारतीय जनता पार्टी उनके साथ है । इस दौरान एक बार फिर मुख्यमंत्री अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं की ब्रांडिंग करते नजर आए । उन्होंने एक बार फिर जनता जनार्दन से नवंबर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में आशीर्वाद देने की अपील भी की है ।

5 स्थानों से निकलेगी यात्राभाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा प्रदेश में 5 स्थानों से निकलेंगी. पहली यात्रा की शुरुआत आज से होगी, जबकि दूसरी यात्रा उज्जैन संभाग के नीमच से 4 सितंबर को निकलेगी. इस यात्रा को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हरी झंडी दिखाएंगे. जिसके बाद जबलपुर संभाग के मंडला से तीसरी यात्रा 5 सितंबर से शुरु होगी.

 

यात्रा को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाएंगे. इसी दिन दिन चौथी यात्रा चंबल संभाग के श्योपुर से शुरु होगी, जिसका शुभारंभ भी गृहमंत्री शाह के हाथों ही होगा. पांचवी यात्रा इंदौर संभाग के खंडवा से 6 सितंबर को शुरु होगी, जिसे केन्द्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
10 हजार किमी का सफर
पांचों जन आशीर्वाद यात्राएं प्रदेश में 10 हजार 643 किलोमीटर का सफर तय करेंगी. इन यात्राओं को 998 स्थानों पर स्वागत किया जाएगा. जबकि 678 स्थानों रथ सभा होगी, 211 स्थानों पर मंच सभा, जबकि 50 स्थानों पर बड़ी सभा का आयोजन किया जाएगा. यह सभी यात्राएं 21 से 24 सितंबर के बीच भोपाल पहुंच जाएगी. जहां 25 सितंबर को भाजपा ने कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया है. इस महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments