अयोध्या /राम मंदिर आंदोलन का प्रमुख हिस्सा रहीं उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा आज भावुक हो गईं. रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या पहुंचीं उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा ने एक दूसरे को गले लगाया और इस दौरान साध्वी ऋतंभरा की आंखों में आंसू देखे गए. इस मौके पर उन्होंने कहा आज शब्द नहीं है…भाव ही सब कुछ कह रहे है.
परम शक्ति पीठ और वात्सल्यग्राम की संस्थापक साध्वी ऋतंभरा ने कहा, “यह ‘प्राण प्रतिष्ठा’ की खुशी की घड़ी है, पूरे देश और पूरी दुनिया को सजाया गया है…कर सेवकों का बलिदान सार्थक हो गया…रामलला आ गये…”