दतिया / कलेक्ट्रेट में आज विधानसभा चुनाव हेतु नामांकन भरने के पहले ही दिन कर्मचारियों के सामने उस वक्त अजीबो गरीब स्थिति निर्मित हो गई जब सेवड़ा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रामकुमार गुप्ता एक और दो रुपये के सिक्के लेकर दतिया कलेक्ट्रेट नामांकन फार्म लेने पहुंचे। नामांकन फार्म लेने के लिये कर्मचारियों के सामने उन्होंने सिक्कों का ढेर लगा दिया । उल्लेखनीय है कि सामान्य वर्ग के लिए दस हजार रुपए की नामांकन राशि जमा करना होती है । दस हजार रुपए के सिक्के गिनने में कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों के पसीने निकलते दिखाई दिए।