Homeमध्यप्रदेशजब कोरोना ने तेजी से पसारे पैर तो कलेक्टर साहब के...

जब कोरोना ने तेजी से पसारे पैर तो कलेक्टर साहब के उड़े होश बोले सभी बाहरी लोगों को कराएं क्वारंटाइन

ग्वालियर / चम्बल अंचल के सबसे बड़े शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है आज जहाँ 3 नए मरीज सामने आए वहीं अब एक्टिव कोरोना पेसेंट बढ़कर 26 हो गए हैं। उधर रेड जोन में होने के बावजूद लॉक डाउन ,सोशल डिस्टेंसिंग और बाहर से लगातार आने वाले लोगों को लेकर सुस्त रवैया धारण करने वाले जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर के वी सिंह ने आज थोड़ी सजगता दिखाते हुए इंसीडेंट कमाण्डरों को सख्त निर्देश दिए की इस कार्य को पूरी गंभीरता से लें और बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को क्वारंटाइन कराएं। जिससे कोविड-19 के संक्रमण को कम्पुनिटी में फैलने से रोका जा सके। 

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित केन्टोनमेंट क्षेत्र के इंसीडेंट कमाण्डर प्रत्येक व्यक्ति को सर्वे करायें। कोई भी व्यक्ति सर्वे से न छूटे। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले ऐसे लोग जो ओरेंज एवं ग्रीन जोन से आए हैं, जबकि रेड जोन से आए बुजुर्ग एवं बच्चों को होम क्वारंटाइन कराने, शेष अन्य लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन कराकर उनकी सेम्पलिंग कराई जाए। संस्थागत क्वारंटाइन किए गए लोगों को गर्म पानी, चाय, काढा आदि का प्रबंध कर उनकी लगातार देखभाल की जाए। सेम्पल पॉजिटिव आने पर सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती किया जा सके। उन्होंने कहा कि 14 दिन तक होम क्वारंटाइन किए गए लोगों को इंसीडेंट कमाण्डर निगरानी कर परिजनों को आवश्यक समझाइश भी दें। इस कार्य में वार्ड निगरानी समितियों का भी सहयोग लें। उन्होंने इंसीडेंट कमांडरों को निर्देश दिए कि सर्दी, जुकाम, खाँसी एवं सांस लेने में परेशानी होने पर सेम्पलिंग कराएं। केन्टोनमेंट जोन का तीन बार सर्वे कराएं तथा इंसीडेंट कमांडर सर्वे का आकस्मिक निरीक्षण भी करें।

बैठक में केन्टोनमेंट जोन की सीमा को कम करने, बाहर से आने वाले लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग तथा बॉर्डर एवं ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी लेते हुए लॉकडाउन का पालन कराने के भी निर्देश दिए गए।

 

उधर नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की जाँच के लिये भेजे गए नमूनों में से सोमवार को 360 जाँच नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 3 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए हैं। शेष सभी नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। तीन पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों में से दो व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री शहर के बाहर की है। एक व्यक्ति ग्वालियर में सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के चिकित्सक के संपर्क वाला है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments