Homeग्वालियर अंचलजब सिंधिया के सहयोग से हल हुई विदेश मंत्रालय से छात्रों के...

जब सिंधिया के सहयोग से हल हुई विदेश मंत्रालय से छात्रों के वीजा की समस्या

ग्वालियर। आई आई टी रुड़की से 8 छात्रों का चयन इंटर्नशिप के लिए विदेश के विश्वविद्यालयों के लिए हुआ है जिसमें ग्वालियर गरगज कॉलोनी निवासी अभिषेक शर्मा पुत्र सत्येन्द्र शर्मा का राइजिंग मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी टोरंटो कनाडा में इंटर्नशिप के लिए चयन हुआ है वहां पर पहुंचकर अभिषेक शर्मा रिसर्च में हिस्सा लेने के लिए आज कनाडा रवाना हो गए।

छात्र अभिषेक शर्मा ने ग्वालियर डी पी एस विद्यालय में 12 th तक अध्ययन किया एवं जेईई एडवांस को क्रैक कर आई आई टी रुड़की में प्रवेश लिया था। अभिषेक शर्मा कई ओलंपियाड में गोल्डमेडलिस्ट रहे है।

आई आई टी रुड़की के छात्रों ने विदेश में इंटर्नशिप के लिए वीजा के लिए अप्लाई किया था जो कि समय पर नही मिल पा रहा था छात्रों ने फ्लाइट की टिकिट बुक करवा रखी थी और छात्र परेशान हो रहे थे।

अभिषेक शर्मा के पिता सत्येन्द्र शर्मा ने छात्रों की समस्या से केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को अवगत कराया पूरे मामले की गंभीरता से लेते हुए श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने विदेश मंत्रालय से छात्रों का वीजा की समस्या को दूर करवाया जिससे छात्रों की समस्या का हल हुआ और वह समय पर विदेश जा रहे है।

सत्येन्द्र शर्मा ने सभी छात्रों का वीजा लगवाने के लिए केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि श्रीमंत सिंधिया जी हमेशा छात्रों के प्रति सवेंदनशील रहते है और उनकी हल समस्याओं के हल के लिए सकारात्मक पहल करते है यूक्रेन से छात्रों को सुरक्षित भारत लाने के लिए श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने अहम जिम्मेदारी निभाई थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments