ग्वालियर। प्रदेश सरकार के गृह मंत्री बाला बच्चन के सामने आज मुलाकात के दौरान कांग्रेसियों विवाद हो गया । विवाद की वजह सुरक्षाकर्मी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गृह मंत्री बाला बच्चन आज दतिया से सड़क मार्ग से ग्वालियर पहुंचे। शहर के कांग्रेस नेता उनसे मुलाकात करने गांधी रोड सर्किट हॉउस पहुंचे। इसी बीच बहुत भीड़भाड़ हो गई और कांग्रेसियों का सुरक्षाकर्मी से विवाद हो गया। एक पूर्व कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष ने सुरक्षाकर्मी पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कहा कि सुरक्षाकर्मी ने गिरेबां पकड़ कर उन्हें धक्का दिया । बताया जा रहा है कि जिस समय ये घटनाक्रम हुआ उस समय गृहमंत्री वहीँ मौजूद थे और उन्होंने बीच-बचाव किया और मामले को शांत किया।
जब सुरक्षा कर्मी से भिड़ गया कांग्रेसी तो गृहमंत्री को करना पड़ा हस्तक्षेप
RELATED ARTICLES