Homeग्वालियर अंचलजब स्कूली बच्चों को देखकर रुक गए शिवराज जानिए क्या कहा

जब स्कूली बच्चों को देखकर रुक गए शिवराज जानिए क्या कहा

जनदर्शन यात्रा पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) शिवराजपुर में स्कूली बच्चों को देखकर रुक गए।  उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और बच्चों के पास पहुंचकर उनसे बात की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों से उनकी पढ़ाई के विषय में चर्चा की। बच्चों की पढाई में रुचि देखकर उन्होंने कहा कि – मेरे बच्चों, मैं तुम्हारी राह में बाधाओं को आने नहीं दूंगा। तुम केवल मन लगाकर पढ़ो और आगे बढ़ो।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को टीकमगढ़ जिले के दौरे पर थे उन्होंने शिवराजपुर में चुनावी रैली को सम्बोधित किया।   चुनावी चर्चा के बाद जब शिवराज सिंह चौहान का काफिला आगे बढ़ा तो उन्हें स्कूली बच्चे दिखाई दिये।  शिवराज सिंह गाड़ी से नीचे उतरे और बच्चों के पास पहुँच गए।  उन्होंने बच्चों से बात करते हुए उनके चेहरे पर  स्कूल खुलने की ख़ुशी देखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको अच्छा स्कूल, अच्छी लेब, कम्प्यूटर सब मिलेगा, बस पढ़ाई मन लगाकर करते रहो।

Video : स्कूली बच्चों से मिलकर बोले शिवराज - मैं तुम्हारी राह में बाधाओं को आने नहीं दूंगा

बच्चों से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर अपनी भावना व्यक्त की, सीएम शिवराज ने लिखा – शिवराजपुर में भांजे-भांजियों से संवाद कर मन अपरिमित आनंद और ऊर्जा से भर गया। मेरे बच्चों, मैं तुम्हारी राह में बाधाओं को आने नहीं दूंगा। तुम केवल मन लगाकर पढ़ो और आगे बढ़ो। मेरी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ हैं।

उन्होंने ट्वीट किया – टीकमगढ़ जनदर्शन यात्रा के दौरान नागरिकों के साथ बच्चों की आत्मीयता से अभिभूत हूं। टीकमगढ़ के भाई-बहनों और मेरे बच्चों तुम्हारे जीवन को सुख, समृद्धि, सफलता और आनंद से भरना ही मेरा परम ध्येय है। नि:संदेह, यह लक्ष्य प्राप्त होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments