Homeप्रमुख खबरेंवीडियो :जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब रेल ब्रिज...

वीडियो :जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब रेल ब्रिज पर यूं हुआ वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल

भारतीय रेलवे ने शनिवार को श्री माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर रेलवे स्टेशनों के बीच पहली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन किया। यह ट्रेन प्रतिष्ठित अंजी खाद ब्रिज और चेनाब ब्रिज से गुजरने की उम्मीद है। अंजी खाद ब्रिज भारत का पहला केबल-स्टेड रेलवे ब्रिज है, जबकि चेनाब ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है। कश्मीर घाटी की कठोर जलवायु को ध्यान में रखते हुए, यह अनूठी वंदे भारत ट्रेन इस क्षेत्र को भारत के लीडिंग सेमी-हाई-स्पीड रेल नेटवर्क से जोड़ने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी। नई सेवा से कनेक्टिविटी में सुधार होगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, और तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए यात्रा की सुविधा में वृद्धि होगी।

इन स्टेशनों के बीच से गुजरेगी यह ट्रेन

कटरा से श्रीनगर के बीच की दूरी 203 क‍िमी है, और इस रास्‍ते में ट्रेन 38 सुरंगों और 927 पुलों से होकर गुजरेगी। सबसे लंबी सुरंग टी-50 है, जो 12.8 क‍िमी लंबी है। पुलों की कुल लंबाई करीब 13 क‍िमी और टनल की कुल लंबाई 119 क‍िमी है, यानी इस रूट का आधा हिस्सा टनल से होकर गुजरता है। यह सेमी हाईस्‍पीड ट्रेन 70 से 75 क‍िमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। दोनों शहरों के बीच सात स्‍टेशन होंगे- रियासी, सवालकोट, संगलदान, रामबन, बन‍िहाल, काजीगुंज और ब‍िजबेहरा। वंदे भारत एक्‍सप्रेस हफ्ते में छह द‍िन संचालित होगी और 203 क‍िमी का सफर तीन घंटे 10 म‍िनट में पूरा करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments