मध्यप्रदेश में बीजेपी जिला अध्यक्षों की तीसरी सूची जारी हुई है। 12 और जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी गई है। इस सूची में ग्वालियर महानगर से जयप्रकाश राजोरिया को जिलाध्यक्ष घोषित किया गया है।
यह फोटो आज ग्वालियर जिलाध्यक्ष की घोषणा से पूर्व दोपहर का है जब ग्वालियर आए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा निवर्तमान व वर्तमान अध्यक्ष के साथ शिव हरी रिजॉर्ट में मीटिंग करते दिखाई दिए और इसके बाद ही यह साफ हो गया था ग्वालियर जिलाध्यक्ष का ताज जयप्रकाश रजौरिया के सर बंधने वाला है और देर शाम पार्टी ने इसकी विधिवत घोषणा भी कर दी
जबलपुर में रत्नेश सोनकर तो सागर में श्याम तिवारी को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। बालाघाट में रामकिशोर कांवरे को कमान सौंपी गई है।
बीजेपी ने अब तक तीन बार में 32 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा की है। सागर जिले को बीजेपी ने दो भागों में बांटकर दो जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। सागर में श्याम तिवारी और सागर ग्रामीण में महिला अध्यक्ष रानी पटेल कुशवाहा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। पहली बार में दो, दूसरी बार में 18 और तीसरी बार में 12 जिलों के अध्यक्ष घोषित किए गए हैं
सागर जिले में दो अध्यक्ष नियुक्त
- सागर – श्याम तिवारी
- दमोह- श्याम शिवहरे
- अनूपपुर- हीरा सिंह श्याम
- शाजापुर- रवि पांडे
- बालाघाट रामकिशोर कांवरे
- सागर ग्रामीण- रानी पटेल कुशवाहा
- ग्वालियर नगर-जयप्रकाश राजोरिया
- कटनी- दीपक टंडन सोनी
- सिंगरौली सुंदर शाह
- जबलपुर नगर- रत्नेश सोनकर
- डिंडौरी- चमरू नेताम
- दतिया- रघुवीर शरण कुशवाहा
दो जिला अध्यक्ष हुए रिपीट
बीजेपी की तीसरी लिस्ट में दो जिला अध्यक्ष रिपीट किए गए हैं। कटनी में दीपक टंडन सोनी और बालाघाट में रामकिशोर कांवरे को फिर से जिला अध्यक्ष बनाया गया है। सोमवार को घोषित हुए 18 जिलाध्यक्षों में से 9 रिपीट किए गए थे। अब तक 11 जिला अध्यक्ष रिपीट किए गए हैं।
20 में से 9 जिलों के अध्यक्ष रिपीट इससे पहले 20 जिलों के अध्यक्ष घोषित किए जा चुके हैं। इन 20 में से 9 जिलों के अध्यक्षों को रिपीट किया गया है। पहली सूची में रविवार रात को उज्जैन नगर और विदिशा जिलों के अध्यक्षों की घोषणा की गई थी। वहीं, सोमवार को भाजपा ने 18 और जिलों के अध्यक्षों की घोषणा की थी।
जिसमें भोपाल नगर में रविन्द्र यती, भोपाल ग्रामीण में तीरथ सिंह मीणा, उज्जैन ग्रामीण में राजेश धाकड़, गुना में धर्मेंद्र सिकरवार और शिवपुरी में जसमंत जाटव को संगठन की कमान दी गई है। इस तरह भाजपा अब तक कुल 20 जिलों में जिला अध्यक्षों के नाम जारी कर चुकी है।