Homeग्वालियर अंचलजयारोग्य के काले सच को उजागर करने वाले गुमनाम पत्र की चौतरफ़ा...

जयारोग्य के काले सच को उजागर करने वाले गुमनाम पत्र की चौतरफ़ा चर्चा

ग्वालियर /ग्वालियर का गजराराजा चीकित्सा महाविद्यालय व उससे सम्बद्ध जयारोग्य चिकित्सालय समूह अपनी स्वास्थ्य गतिविधियों को लेकर कम अपने राजनीतिक माहौल को लेकर ज्यादा चर्चा में रहता है। आजकल इस मेडिकल कॉलेज और इससे जुड़े जयारोग्य अस्पताल में एक पत्र को लेकर माहौल गर्माया हुआ है।

अस्पताल के सभी डिपार्टमेंट से जुड़े चिकित्सकों यहां तक की पैरामेडिकल स्टाफ के बीच दबी जुबान इस पत्र के चर्चे हैं। अस्पताल में इस पत्र में उजागर की गई बातों का हंसी ठिठोली के बीच विश्लेषण किया जा रहा है।

हम जिस पत्र की बात कर रहे है उसकी एक प्रति shabdshaktinews.in
 संवाददाता को भी प्राप्त हुई है। इस बारे में जब इस संवाददाता ने अस्पताल और चीकित्सा महाविधालय प्रबंधन से जुड़े चिकित्सकों से चर्चा की तो उन्होंने कुछ भी न बोलते हुए मुंह पर ताला लगा लिया।
हालांकि  नाम न छापने की शर्त पर ऑफ दी रिकॉर्ड कुछ लोगों ने चर्चा अवश्य की। उनका कहना था की जो पत्र जयारोग्य में चर्चा का विषय बना हुआ है उसको भेजने वाले ने अपना नाम उजागर नहीं किया है लेकिन उस पत्र में जो कुछ कहा गया है वह समय समय पर घटित अवश्य होता रहा है।
यहां हम आपको बताना चाहेंगे की इस पत्र में मेडिकल कॉलेज व jah हॉस्पिटल को पिछले कुछ वर्षों के दौरान भ्र्ष्टाचार का अड्डा बनाने व यहां के तमाम डॉक्टर व कर्मचारियों द्वारा गिरोह बनाकर भ्रष्टाचार को अंजाम दिए जाने का सनसनीखेज खुलासा किया गया है। साथ ही इस पत्र में अस्पताल प्रबंधन से जुड़े पदों पर पदस्थापना, फ़र्जी तरीके से की गईं भर्ती, मेडिकल स्टोर  व अन्य स्थानों से होने वाली सप्लाई  में भ्र्ष्टाचार,अस्पताल के तमाम घोटाले व व्यापम घोटाले से तैनात डॉक्टरों की नियुक्तियों,अस्पताल सुरक्षा, किचन, लाउंड्री पार्किंग आदि में कमीशन खोरी जैसे तमाम विषयों का कच्चा चिठ्ठा उजागर किया गया है। पत्र के माध्यम से इस बात का भी खुलासा हुआ है की अस्पताल में व्यक्तिगत हित सरंक्षण के लिए किस प्रकार राजनीतिक वजूद का इस्तेमाल करके लाभ उठाया जा रहा है। इस पत्र में लगाए आरोप व तमाम खुलासों में कितनी सच्चाई है यह तो जांच का विषय है लेकिन इसने अस्पताल के काले सच को उजागर किया है। उधर सूत्रों का कहना है की यह पत्र चीकित्सा शिक्षा विभाग व मंत्री तक भी जा पहुंचा है। जैसी की जानकारी है पत्र में उजागर की गई बातों पर अपने तरीके से जांच शुरू कर दी है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments