Homeप्रमुख खबरेंवीडियो :जय गणतंत्रते का आयोजन 25 को डॉ. केशव पाण्‍डेय को चेतना...

वीडियो :जय गणतंत्रते का आयोजन 25 को डॉ. केशव पाण्‍डेय को चेतना श्री लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्‍मानित किया जायेगा

चेतना श्री एवं चेतना रत्‍न से सम्‍मानित होगें ग्‍वालियर के गौरव

ग्वालियर /ग्‍वालियर महानगर की प्रमुख सामाजिक एवं सांस्‍कृतिक संस्‍था चेतना मंच एवं ग्रीनवुड पब्लिक स्‍कूल के तत्‍वावधान में ”जय गणतंत्रते” का आयोजन 25 जनवरी शनिवार को अपरान्‍ह 2:30 बजे से ग्रीनवुड पब्लिक स्‍कूल आदित्‍यपुरम् में किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि म.प्र. विधान सभा के अध्‍यक्ष नरेन्‍द्र सिंह तोमर होगें तथा अध्‍यक्षता राज्‍य सभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चे की प्रदेश अध्‍यक्ष श्रीमती माया नारोलिया करेंगी। कार्यक्रम के अन्‍तर्गत डॉ. केशव पाण्‍डेय को सामाजिक कार्यों हेतु समर्पित जीवन के लिये ”चेतना श्री” लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2025 से सम्‍मानित किया जायेगा।

विभिन्‍न क्षेत्रों में उल्‍लेखनीय कार्यों के लिये 5 महिला एवं 5 पुरूष गौरवों को ”चेतना रत्‍न” से सम्‍मानित किया जायेगा।
चेतना मंच के अध्‍यक्ष दीपक तोमर तथा ग्रीनवुड ग्रुप ऑफ स्‍कूल्‍स् की डायरेक्‍टर श्रीमती किरण भदौरिया ने पत्रकारों को बताया कि चिकित्‍सा के क्षेत्र में ‘चेतना रत्‍न’ सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियम्‍वदा भसीन तथा फैमिली फिजीशियन डॉ. अरविन्‍द मित्‍तल को, शिक्षा क्षेत्र में ‘चेतना रत्‍न’ राष्‍ट्रपति पुरूस्‍कार से सम्‍मानित शिक्षिका डॉ. दीप्‍ति गौड़ तथा नगर में सबसे ज्‍यादा एन.डी.ए. सिलेक्‍शन देने वाले पी.एस. कुशवाह को, कला क्षेत्र में सुप्रसिद्ध कत्‍थक गुरू डॉ. मोनिका श्रीवास्‍तव तथा ध्रुपद गायक एवं गुरू अभिजीत सुखदाणे को, साहित्‍य में राज्‍य स्‍तरीय काशीबाई मेहता सममान से सम्‍मानित श्रीमती सुनीता पाठक एवं साहित्‍य अकादमी पुरूस्‍कार से सम्‍मानित सुरेन्‍द्र पाल सिंह कुशवाह को, खेलों में पंजा कुश्‍ती के विश्‍व चैम्पियन मनीष मौर्य एवं अन्‍तर्राष्‍ट्रीय कुश्‍ती खिलाड़ी सुश्री रानी राणा को वर्ष 2025 के ”चेतना रत्‍न” से अलंकृत किया जायेगा।
कार्यक्रम में ग्रीनवुड पब्लिक स्‍कूल के संगीत एवं नृत्‍य कलाकारों द्वारा देशभक्ति पूर्ण रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम की प्रस्‍तुती होगी।
आज की पत्रकारवार्ता में ग्रीनवुड स्‍कूल की डायरेक्‍टर श्रीमती किरण भदौरिया, चेतना मंच के अध्‍यक्ष दीपक तोमर, सचिव बृजकिशोर दीक्षित, संरक्षक बृजेश यादव, डॉ. हरिमोहन पुरोहित, डॉ. आदित्‍य भदौरिया, सुरेश वर्मा, मूलचन्‍द रसैनिया, आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments