ग्वालियर /जिला ग्वालियर से अन्य राज्य अथवा जिले में जाने हेतु इस लिंक https://mapit.gov.in/covid-19/applyepass.aspx के माध्यम से आॅन लाईन आवेदन प्राप्त किये जा रहे है। जिनका निराकरण अधोलिखित अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।
संपूर्ण व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी श्री संजीव खेमरिया 7987355917 डिप्टी कलेक्टर जिला ग्वालियर रहेंगे
1. श्री फेरन सिंह धाकड, नायब तहसीलदार मो.न 8103810441 प्रातः 08ः00 बजे से दोपहर 03ः00 बजे तक
2. श्री सुभाष सक्सैना, कार्यपालनयंत्री जी.डी.ए मो.न. 9425716521 दोपहर 03ः00 बजे से रात्रि 10ः00 तक
अतः उपरोक्त अधिकारियों से संबंधित लिंक के माध्यम से आॅन लाईन आवेदन कर निर्धारित समयावधि में ई-पास प्राप्त किया जा सकता है।
कोरोना हेल्प लाईन परमीशन नम्बर 0755-2411180