Homeदेशजानिए कोरोना कम होने के बावजूद क्यो कम नहीं हो रहा मौतों...

जानिए कोरोना कम होने के बावजूद क्यो कम नहीं हो रहा मौतों का आंकड़ा

नई दिल्ली /देश में कोरोना संक्रमण में कमी का रुझान जारी है। लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमण में कमी आने के बावजूद मौतों का ऊंचा आंकड़ा अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है। मौतों में कमी पीक निकल जाने के 15 दिनों के बाद ही संभव होगी। वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रमुख प्रोफेसर जुगल किशोर ने कहा कि संक्रमण के पीक पर पहुंचने का असर मौतों पर कम से कम अगले 15 दिनों तक दिख सकता है। क्योंकि कोई व्यक्ति संक्रमित होता है तो उसे ठीक होने में कम से कम 15 दिन लगते हैं। वह स्वस्थ हो सकता है या उसकी मृत्यु हो सकती है।

उन्होंने आगे कहा कि देश में सात मई को कोरोना के सर्वाधिक मामले 4.14 सामने आए थे और यह दूसरी लहर की पीक थी। पीक निकल चुकी है और इस हिसाब से इसके 15 दिनों बाद तक मौत का उच्च आंकड़ा बना रहेगा। उसके बाद स्थिति बदलेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments