कहा शॉर्ट सर्किट को हल्के में न लें, तुरंत ठीक करवाएं
विद्युत लाइन संबंधी शिकायत टोल फ्री नम्बर 1912 पर कराएँ दर्ज
ग्वालियर / बढ़ते तापमान और प्रचंड गर्मी में शार्ट सर्किट की वजह से हो रही आग लगने की घटनाओं ने बिजली विभाग का टेंशन बढ़ा दिया है मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने आमजन को आगाह किया है कि घर अथवा संस्थान में कहीं भी शार्ट सर्किट हो रहा है तो उसे हल्के में न लें, इलेक्ट्रिशियन को बुलाकर इसे तत्काल ठीक करवाएं। जरा सी भी असावधानी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। करंट से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम में सभी का सहयोग जरूरी है। यदि विद्युत लाइनों से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत हों तो तत्काल कॉल सेंटर के टोल फ्री नं. 1912 पर, उपाय एप एवं समीप के वितरण केन्द्र कार्यालय में अवश्य दें।
विद्युत विरण कंपनी ने कहा है कि यदि घरों में अर्थिंग नहीं है तो वायरिंग के पहले अर्थिंग जरूर दें। साथ ही घटिया वायरिंग की बजाय मानक स्तर की वायरिंग करवाएं, ताकि शार्ट सर्किट से होने वाली हानियों से बचा जा सके। एक अनुमान के मुताबिक ज्यादातर शार्ट सर्किट की घटनाएं या तो घटिया वायरिंग के कारण होती हैं, या फिर ज्यादा समय से पुरानी वायरिंग होने के चलते शार्ट सर्किट की घटनाएं होती हैं। इसलिए जरा सी लापरवाही महंगी पड़ सकती है। बिजली कंपनी ने पुरानी वायरिंग की जगह मानक स्तर की नई वायरिंग करवाने की सलाह दी है, जिससे शार्ट सर्किट की घटनाओं से बचा जा सके।
मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि घरेलू विद्युत उपकरणों, वायरिंग, स्विच इत्यादि को स्वयं सुधारने के बजाय किसी प्रशिक्षित इलेक्ट्रीशियन की सेवाएं लें। मानव जीवन अमूल्य है। बिजली के स्विच, सॉकिट, बिजली उपकरण बच्चों की पहुंच से दूर रखें। स्वीकृत भार से अधिक लोड का उपयोग न करें। उचित क्षमता के एम.सी.सी.बी, कट-आउट लगाने के साथ ही अच्छी गुणवत्ता की वायरिंग का ही उपयोग करें। वर्ष में एक बार अपने परिसर की वायरिंग, फिटिंग व अर्थिंग की अनुभवी एवं दक्ष इलेक्ट्रीशियन से अवश्य जांच कराएं, ताकि शॉर्ट सर्किट से होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके।