टीआरपी लिस्ट में पहले पायदान पर रहने वाले शो ‘अनुपमा’ की लीड एक्ट्रेस अनुपमा ने बताया कि किस तरह वह 7 साल तक हाउसवाइव रही हैं और इस शो को जॉइन करते वक्त वह बहुत कॉन्फिडेंट नहीं थीं। उन्हें अपने अपीयरेंस और तमाम चीजों को लेकर फिक्र थी। यहां तक कि उन्होंने अपने प्रोड्यूसर राजन शाही से रिक्वेस्ट की थी कि वह उन्हें थोड़ा वजन घटाने की अनुमति दें, क्योंकि वह उन्हें एक हीरोइन के तौर पर कास्ट कर रहे हैं। हालांकि राजन ने जो जवाब दिया उससे अनुपमा की सोच पूरी तरह बदल गई।
वजन घटाना चाहती थीं रुपाली गांगुली
महिला दिवस के मौके पर ‘अनुपमा’ की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने TOI को दिए एक इंटरव्यू में शो की शुरुआत से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से शेयर किए। रुपाली गांगुली ने बताया, ‘मैं 7 साल तक हाउसवाइफ रही हूं और मैं बस घर बैठी हुई थी। इसलिए जब मैंने शो जॉइन किया तो मेरे मन में शक था। क्या मैं स्क्रीन पर अच्छी दिखूंगी? मैं मोटी तो नहीं लगूंगी? खास तौर पर तब जब एक समय आप अच्छा फिगर होने के चलते मशहूर रही हैं।’
प्रोड्यूसर ने कही थी दिमाग घुमाने वाली बात
रुपाली गांगुली ने बताया, ‘जब मैंने अनुपमा जॉइन किया तब मैं थोड़ी मोटी थी और मैंने प्रोड्यूसर राजन शाही से कहा कि आप इस उम्र में मुझे एक हीरोइन कास्ट कर रहे हैं, मुझे थोड़ा वजन घटाने की परमिशन दीजिए। इस पर राजन ने कहा कि मुझे हीरोइन नहीं चाहिए। मुझे एक मां चाहिए और मां के रोल के लिए तुम परफेक्ट हो। क्योंकि मां ऐसी ही होती हैं।’
मां के पास जिम जाने का टाइम नहीं होता
राजन शाही ने रुपाली को बताया, ‘मां के पास जिम जाने का वक्त नहीं होता है और ना ही उनका फ्लैट स्टमक और परफेक्ट फिगर होता है। मां मां होती है, वो पहले बस अपने बच्चों के बारे में सोचती है। परिवार के बारे में सोचती है और उसके बाद अगर वक्त मिलेगा तो वह शायद अपने बारे में सोच पाएगी।’ राजन की इस बात ने रुपाली को सोचने के लिए मजबूर कर दिया।
खुद पर नहीं था रुपाली गांगुली को कॉन्फिडेंस
रुपाली गांगुली ने शो जॉइन करने के वक्त की बातें याद करते हुए कहा, ‘मुझे लगता था कि 7 साल का गैप है, क्या अब मैं एक्टिंग कर पाऊंगी? कई सारे डाउट थे। लेकिन जब अनुपमा को इतना सारा प्यार मिला तो मुझमें थोड़ा कॉन्फिडेंस आया। इसके बाद मैं अपने पॉजिटिव साइड के बारे में सोच पाई कि मैं चीजों को अच्छी तरह कर सकती हूं और क्यों लोग मुझे इतना प्यार कर रहे हैं।’