सोशल मीडिया पर ज़्यादा एक्टिव नहीं रहने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हाल में एक चैनल को दिए एक इंटरव्यू में इसके कारण बताए हैं.
उन्होंने कहा, “मैं कभी से सोशल मीडिया का बड़ा फ़ैन नहीं रहा. मेरे कई अलग-अलग मैनेजर रहे हैं और वे सभी लगातार मुझे इसके लिए कहते रहे.”
एकदिवसीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ फ़िनिशर कहे जाने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने कहा, “मैंने 2004 में खेलना शुरू किया था, उस समय लगभग ट्विटर (जो अब एक्स है) लोगों के बीच मशहूर हो गया था और कुछ समय बाद फिर इंस्टाग्राम आया. मेरे सभी मैनेजर कहते थे हमें कुछ प्रचार करना चाहिए.”
धोनी ने कहा, “इसलिए मैंने अपने सभी मैनेजर को एक ही जवाब दिया, अगर मैं अच्छा क्रिकेट खेलता हूं तो मुझे किसी प्रचार की ज़रूरत नहीं है.”
धोनी ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. हालांकि आईपीएल में उन्होंने खेलना जारी रखा.
उन्हें भारत के सफलतम क्रिकेट कप्तानों में से एक गिना जाता है.
धोनी के नाम कई रिकॉर्ड हैं, जिनमें एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक नॉट आउट रहने का रिकॉर्ड भी भी है. वो कुल 124 बार नॉट आउट रहे हैं.