Homeविदेशजानिए बच्चों की सेहत को लेकर चीन ने क्या उठाया बड़ा कदम

जानिए बच्चों की सेहत को लेकर चीन ने क्या उठाया बड़ा कदम

घर में बैठे-बैठे ऑनलाइन गेम खेलने की लत से बच्चों की सेहत न खराब हो, इसके लिए चीन ने गाइडलाइंस तय कर दी हैं। अब देश में बच्चे एक सप्ताह में तीन घंटे ही ऑनलाइन गेम्स खेल सकेंगे। यह नियम 18 साल से कम आयु वालों के लिए बनाया गया है। सरकार का कहना है कि बच्चों की शारीरिक और मानसिक सेहत को सही रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक ऑनलाइन गेम्स कंपनियां अब बच्चों को सिर्फ शुक्रवार, शनिवार और रविवार को ही एक-एक घंटे के लिए ऑनलाइन गेम की सुविधा दे सकेंगे।

छुट्टियों के दिन भी 1 घंटे ऑनलाइन गेम खेल सकेंगे

ऐसा नहीं होगा कि बच्चे पूरे दिन ऑनलाइन गेम्स में ही जुटे रहें। इसके अलावा अन्य किसी छुट्टी के दिन भी बच्चों को एक घंटे के लिए ऑनलाइन गेम खेलने की परमिशन होगी। देश में टेक्नोलॉजी कंपनियों पर चीन सरकार की ओर से सख्ती के बीच यह कदम उठाया गया है। हाल ही में देश की दिग्गज टेक कंपनी टेंसेंट ने सरकार की ओर से लागू किए गए नियमों को अपनाया है। हाल ही में सरकार की ओर से ऑनलाइन गेम्स को लेकर कहा गया था कि यह अफीम की तरह है। उसके बाद से ही ऑनलाइन गेम्स कंपनियों पर सख्ती शुरू कर दी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments