राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह अन्न उत्सव का जायजा लेने त्यागीनगर पहुँचे
ग्वालियर / केन्द्र व राज्य सरकार का दृढ़ संकल्प है कि कोरोना संकट के समय किसी भी गरीब को भूखा नहीं सोने देंगे। मेहनत मजदूरी कर रोज कमाने-खाने वालों के समक्ष कोरोना महामारी की वजह से भोजन का संकट पैदा न हो, इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को नि:शुल्क राशन मुहैया कराया जा रहा है। यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने कही। श्री कुशवाह मंगलवार को मुरार स्थित त्यागीनगर की एक उचित मूल्य की दुकान पर अन्न उत्सव के तहत हो रहे राशन वितरण का जायजा लेने पहुँचे थे। इस अवसर पर उन्होंने लगभग दो दर्जन पात्रता पर्चीधारियों को नि:शुल्क राशन किट भी सौंपी।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चोहान गरीब परिवारों में जन्मे थे। इसलिये उन्हें गरीबों के दु:ख – दर्द के बारे में भली-भाँति पता है और उन्होंने गरीबों के हित को ध्यान में रखकर नि:शुल्क राशन वितरण सहित तमाम कल्याणकारी योजनाओं को मूर्तरूप दिया है। श्री कुशवाह ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से लोगों की रोजी-रोटी पर प्रभाव पड़ा था। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस संकट के समय नि:शुल्क राशन वितरण योजना शुरू कर पुनीत कार्य किया है। योजना के तहत प्रति व्यक्ति के हिसाब से हर माह 5 किलो नि:शुल्क राशन प्रदान किया जाता है। साथ ही प्रदेश सरकार भी एक रूपए प्रतिकिलो और प्रति व्यक्ति के हिसाब से राशन मुहैया करा रही है।
इस अवसर पर श्री कुशवाह ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हर माह की 7 तारीख को उचित मूल्य की दुकानों पर अन्न उत्सव के तहत खाद्यान्न वितरण करने के निर्देश दिए हैं, जिससे पात्र परिवारों को राशन मिलने में कोई दिक्कत न हो।
त्यागीनगर में पीतल कारखाना रोड़ पर स्थित उचित मूल्य की दुकान पर राशन लेने आईं सुरैयापुरा निवासी श्रीमती कमला, निंबुआपुरा के श्री गौरव तथा श्रीमती पार्वती, फूलवती सहित अन्य श्रमिकों की खुशी देखते ही बन रही थी। इन सभी को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने प्रति व्यक्ति के हिसाब से 10 – 10 किलो राशन प्रदान किया।
कार्यक्रम में एसडीएम मुरार श्रीमती पुष्पा पुषाम तथा सर्वश्री दीवान सिंह गुर्जर, गब्बर सिंह बघेल व श्री बैजनाथ सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
केंटोनमेंट क्षेत्र में अगले माह विशेष अन्न उत्सव का आयोजन
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि मुरार केंटोनमेंट क्षेत्र की सभी उचित मूल्य की दुकानों पर अगले माह विशेष अन्न उत्सव आयोजित किए जायेंगे। इन अन्न उत्सवों में वे स्वयं शामिल होंगे।