अयोध्या में राम लला के दर्शन करने के लिए आए क्रिप्टो एजुकेटर अमित सिंह का एक बच्चे से बातचीत का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखने वाले ये छोटा बच्चा मंदिर में आने वाले लोगों को चंदन और सिंदूर का टीका लगाता है। एक शख्स ठहर कर उससे बात करता है और पूछता है कि कितना कमा लेते हो…। जिसके जवाब मिलने पर शख्स कहता है कि तेरी सैलिरी तो डॉक्टर के बराबर है! तो बच्चा थोड़ा मुस्कुराता हुआ वहां से जाते हुए बोलता है- डॉक्टर से कम समझे हो क्या?
बच्चा कुछ नहीं बोलता, तो वह उससे आगे पूछते हैं, सुबह कितने बजे उठते हो? इस पर बच्चा कहता है कि वह 6 बजे उठता है और सुबह के 10 बजे तक सिंदूर लगाने का काम करता है। इसके बाद 8 बजे तक चंदन लगाने का काम करता है। वह अपने पूरे दिन की कमाई भी बताता है। इस पर शख्स कहता है कि तेरी सैलिरी तो डॉक्टर के बराबर है! तो बच्चा थोड़ा मुस्कुराता हुआ वहां से जाते हुए बोलता है- डॉक्टर से कम समझे हो क्या?
बता दें, अमित सिंह ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘गोलू में वो सड़कछाप चतुराई है जिसे ढूंढने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां IIM जैसे बिजनेस स्कूलों में जाती हैं। लेकिन, असल में भारत की गली-कूचों में ऐसे अनगिनत “गोलू” घूम रहे हैं, जिनमें से हर किसी में वही हौसला और आत्मविश्वास भरा हुआ है। जरा सोचिए कि अगर इन युवा प्रतिभाओं को सही शिक्षा या व्यावसायिक मार्गदर्शन दे दिया जाए! तीस साल आगे बढ़ा कर देखें, तो हो सकता है ये लोग किसी बड़े मैनेजमेंट कॉलेज में क्लासरूम के सामने खड़े होकर लेक्चर्स दे रहे हों’।
अब जैसे ही ये पोस्ट इंटरनेट पर आया लोगों ने भी रिएक्ट करना शुरु कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘अब मैं भी टीका लेकर गंगा घाट जा रही हू्ं’। वहीं अन्य ने लिखा, ‘गोलू के कॉन्फिडेंस की मात देनी होगी’। हालांकि कई यूजर्स ने कहा कि आपको इस बच्चे से पूछना चाहिए था कि इतनी कम उम्र में इसे काम क्यों करना पड़ना रहा है।