अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन हो गया है. वो 100 वर्ष के थे.
कार्टर अमेरिकी इतिहास में सबसे ज़्यादा समय तक जीवित रहने वाले पूर्व राष्ट्रपति थे.
उन्होंने पिछले दिनों अक्टूबर में ही अपना 100वां जन्मदिन मनाया था.
कार्टर ने दुनियाभर में लोकतंत्र और मानवाधिकारों की हिमायत करने की पहल करते हुए कार्टर सेंटर की स्थापना की थी, इसी सेंटर ने पूर्व राष्ट्रपति के निधन की पुष्टि की.
कार्टर सेंटर ने बताया कि जिमी कार्टर का रविवार को जॉर्जिया स्थित उनके आवास पर निधन हुआ.
कभी मूंगफली की खेती करने वाले कार्टर ने वियतनाम युद्ध में शामिल होने से इनकार करने वाले अमेरिकी युवाओं को माफ़ी दी. वह पहले अमेरिकी नेता थे, जिन्होंने जलवायु परिवर्तन को गंभीरता से लिया.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने इसराइल और मिस्र के बीच शांति समझौता कराने में अहम भूमिका निभाई, लेकिन ईरान में बंधक संकट और अफ़ग़ानिस्तान पर सोवियत संघ के हमले जैसे मसलों पर उन्हें संघर्ष करना पड़ा.
कार्टर ने 1979 में चीन के साथ दोस्ती की पहल करते हुए घोषणा की कि अमेरिका चीन के साथ औपचारिक कूटनीतिक रिश्ते कायम करेगा. इसका मतलब था कि अमेरिका को ताइवान से अपने संबंध तोड़ने थे और ताइपे का दूतावास बंद करना पड़ा.
कार्टर ने राष्ट्रपति के रूप में अपना एक कार्यकाल पूरा किया, लेकिन 1980 में हुए चुनावों में वो रोनाल्ड रेगन से बुरी तरह हार गए. कार्टर को सिर्फ़ छह राज्यों में जीत मिली.
कार्टर को विश्व शांति, जलवायु परिवर्तन और मानवाधिकार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए नोबेल शांति पुरुस्कार से सम्मानित किया गया.
नवंबर 2023 में कार्टर की पत्नी रोसालिन का निधन हो गया. पत्नी को श्रद्धांजलि देते हुए कार्टर ने लिखा, “मैंने जो कुछ भी हासिल किया उसमें वह मेरी बराबर की साझेदार रहीं.”
कार्टर त्वचा के कैंसर से पीड़ित थे और इसके लिए उनका उपचार किया गया था.
अमीरी की चाह नहीं
रिटायर होने के बाद कार्टर ने एक साधारण लाइफ़ स्टाइल को तरजीह दी. उन्होंने आकर्षक भाषणों और कॉर्पोरेट जगत से परहेज किया.
अपने राष्ट्रपति काल से ही वो साफ़ कहते थे कि उन्हें पैसे नहीं कमाने हैं. कार्टर ओवल ऑफिस में अपने समय से पैसा नहीं कमाना चाहते थे
एक बार वॉशिंगटन पोस्ट को कार्टर ने बताया था, “इसमें क्या ग़लत है? जो लोग पैसे कमाते हैं वो ग़लत नहीं हैं. लेकिन अमीर होना कभी भी मेरी महत्वकांक्षा नहीं रही है.”
वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक कार्टर के घर की कीमत $167,000 थी. ये उनकी सेवा में तैनात सीक्रेट सर्विस की गाड़ियों से भी कम थी.
साल 2015 में उन्होंने कहा था कि उन्हें कैंसर है जिसका इलाज चल रहा है.
कार्टर के जीवन में धर्म का ख़ास स्थान था.
एक बार उन्होंने कहा था, “आप सार्वजनिक सेवा और धर्म के बीच का नाता नहीं तोड़ सकते. मैंने कभी भी भगवान और अपने सियासी फ़र्ज़ में कोई द्वंद्व नहीं पाया है.”