ग्वालियर /भाजपा द्वारा मध्यप्रदेश में 24 जिलाध्यक्षों के नाम घोषित होने के 24 घण्टे बाद ही ग्वालियर में कुछ पार्टी नेताओं द्वारा नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर विरोध का मोर्चा खोल दिया गया है। इन नेताओं ने प्रदेश के संगठन महामंत्री सुहास भगत और स्थानीय सांसद पर आरोप लगाते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को ज्ञापन प्रेषित किया है।
ग्वालियर स्थित मंगल वाटिका में आहूत बैठक में तमाम पार्टी नेताओं ने खुलकर नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति का विरोध किया। मुख्य बात यह थी की इस बैठक में बाकायदा एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा को भेजा गया है। जिसमें मध्यप्रदेश संगठन के शीर्ष नेताओं पर सीधे आरोप लगाते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को हटाने व प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।
सांसद शेजवलकर ने अनुशासनहीनता बताया
उधर देर शाम ग्वालियर के सांसद विवेक शेजवलकर ने प्रेस को जारी एक बयान में कुछ पार्टी नेताओँ द्वारा संगठन से जुड़े शीर्ष नेता पर लगाए आरोपो की निदा करते हुए आज की गई बैठक को अनुशासनहीनता कर
भारतीय जनता पार्टी में सभी निर्णय सामूहिक और संगठन आधारित होते है।संगठन महामंत्री इस व्यवस्था का पवित्र अधिष्ठान होता है,मात्र व्यक्ति नहीं होता।यदि कोई पवित्र अधिष्ठान पर उंगली उठाता है तो वह कष्टकारी है। मैं मानता हूं कि ग्वालियर में कुछ लोगों द्वारा आज जो किया गया है, वह अनुशासनहीनता की परिधि में आता है।
*विवेक शेजवलकर*
सांसद, ग्वालियर