सोशल मीडिया पर जारी हुई फर्जी सूची बीजेपी संगठन ने किया खंडन
भोपाल /मध्यप्रदेश में भाजपा जिला अध्यक्षों के नाम तय करने को लेकर प्रदेश की राजधानी भोपाल में निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ मंथन का दौर खबर लिखे जाने तक लगातार जारी है। सूत्रों का कहना है ग्वालियर सहित कई ऐसे जिले हैं जहां किसी नाम पर सहमति बनती नहीं दिख रही है संभावना है कि ऐसी स्थिति में दो या तीन नामों का पैनल दिल्ली भेजा जाएगा और वहीं से अंतिम मुहर लगेगी
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में भाजपा जिला अध्यक्षों के नाम तय करने के लिए 10जनवरी की डेट लाइन तय है। अनेक जिलों में रायशुमारी के बावजूद जिलाध्यक्ष तय कर पाना कठिन हो रहा है। यही वजह है कि मध्य प्रदेश भाजपा ने संगठन चुनाव को लेकर गुरुवार को दो दिवसीय बड़ी बैठक बुलाई गई । गुरुवार को सुबह से शुरू हुई बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश,केंद्रीय पर्यवेक्षक सरोज पांडेय, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद और प्रदेश निर्वाचन अधिकारी विवेक नारायण शेजवलकर आदि शामिल हुए।
बैठक में अलग अलग जिलों के लिए तय प्रभारियों से मैन टू मैन चर्चा का क्रम शुरू हुआ जो समाचार लिखें जाने तक जारी है।बैठक में जिला अध्यक्षों के नाम को लेकर निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ मंथन के बाद बाद जिला अध्यक्षों के नाम पर की घोषणा की जाएगी। पार्टी ने जिला अध्यक्षों के नाम को लेकर सांसद, विधायक, मंत्री और वरिष्ठ नेताओं के साथ रायशुमारी कर पैनल तैयार किया है। तीन से पांच नामों का पैनल प्रदेश चुनाव अधिकारी को सौंपा गया है। इन नामों पर केंद्रीय पर्यवेक्षक सरोज पांडेय, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद और प्रदेश निर्वाचन अधिकारी विवेक नारायण शेजवलकर मंथन कर नाम फाइनल करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि पांच जनवरी तक इन नामों का एलान कर दिया जाएगा।
जहां की सहमति नहीं, वहां का पैनल दिल्ली भेजेंगे
पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रदेश कार्यालय में नाम फैनल करने में यदि किसी जिले में अध्यक्ष के नाम पर सहमति नहीं बनती है तो ऐसे जिलों के पैनल को केंद्रीय नेतृत्व के पास दिल्ली भेजा जाएगा। ऐसे जिलों में अध्यक्ष का नाम तय करने के लिए राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश सांसद-विधायक और वरिष्ठ नेताओं से बातचीत कर एक नाम केंद्रीय नेतृत्व से तय कराएंगे। उधर इस बैठक से पूर्व बुधवार सुबह से प्रदेश कार्यालय में जिला अध्यक्ष पद के दावेदारों का जमावड़ा लगा रहा। यहां पर नेता अपनी लॉबिंग के लिए घूमते रहे। बता दें, एक दर्जन से अधिक जिलों में नाम पर सहमति नहीं बना पाई है। वहीं, कई जिलो में अभी भी नेता अपने नाम की लॉबिंग में लगें हुए हैं। वहीं, कुछ जगह जिला अध्यक्ष अपना पद बचाने की भी पूरी कोशिश कर रहे हैं
15 जनवरी तक मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा संगठन चुनाव की तैयारी तेजी से चल रही है। ऐसे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया भी 15 जनवरी तक पूरी कर ली जाएगी। यानी भाजपा को इस तारीख तक प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा। इसके लिए कई वरिष्ठ नेताओं के नाम चर्चा में हैं। इसमें पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, अरविंद भदौरिया के नाम शामिल हैं। इसके अलावा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, सुमेर सिंह सोलंकी का नाम भी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में है।
24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक नामों का पैनल तैयार किया था
*तीन-तीन नामों का पैनल तैयार कर बंद लिफाफे में प्रदेश नेतृत्व को भेजा था*
सोशल मीडिया पर जारी हुई फर्जी सूची बीजेपी संगठन ने किया खंडन
जिला अध्यक्षों को लेकर सोशल मीडिया और मीडिया पर चल रही सूचना भ्रामक है
प्रदेश बीजेपी संगठन ने आज एक स्पष्ट बयान जारी कर कहा कि सोशल मीडिया और मीडिया पर जिला अध्यक्षों को लेकर जो सूचनाएँ फैल रही हैं, वह पूरी तरह से भ्रामक हैं। संगठन ने कहा कि जिला अध्यक्षों के गठन की प्रक्रिया जारी है… अभी तक जिला अध्यक्षों की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।