ग्वालियर जिले के योग क्लब प्रभारियों ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किया अनूठा नवाचार
ग्वालियर। कोरोना काल में कोरोना से ठीक हुए मरीजों को पूर्णतःस्वस्थ करने हेतु योग से निरोग कार्यक्रम की सफलता के बाद अब तीसरी लहर के संक्रमण से विद्यार्थियों को बचाने के लिए 1 सितंबर से जिले के समस्त हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल के विद्यार्थियों को योगाभ्यास कराया जाएगा,इस हेतु मध्य प्रदेश शासन ने शारीरिक शिक्षा को पाठ्यक्रम में शामिल कर इन विद्यालयों की समय सारणी में योग का कालखंड निर्धारित किया है। जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी श्री विकास जोशी के निर्देशन में 17 अगस्त से 31 अगस्त तक प्रातः 8:00 से 9:00 तक जिले के प्रत्येक हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूलों में गठित योग क्लब प्रभारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जो विद्यालयों में विद्यार्थियों को योगाभ्यास कराएंगे। श्री चाकणकर ने बताया कि मर्चरी पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल द्वारा योग क्लब क्लब के लिए वार्षिक पंचांग भी घोषित कर दिया गया है इसी पंचांग के अनुसार योग क्लब प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि आने वाले समय में योग विद्यार्थी जीवन से लेकर घर घर तक पहुंचाया जा सके। ग्वालियर जिले ने किया अनूठा नवाचार जल आयोग प्रभारी श्री चाकणकर ने बताया कि ग्वालियर जिले के योग क्लब प्रभारियों ने हरियाली अमावस्या को वृक्षारोपण कर तथा रक्षाबंधन के अवसर पर अपने घर के पास के वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधकर अनूठा नवाचार कर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अनूठी पहल की है।