ग्वालियर /शहर के प्रतिष्ठित जीवाजी क्लब के चुनाव में आज उपाध्यक्ष पद पर अमित गुप्ता ने वोटिंग से पहले ही जीत का परचम फहरा दिया।
उपाध्यक्ष पद पर उनकी निर्विरोध जीत हो गई।
अमित गुप्ता वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती खुशबू गुप्ता के देवर हैं। क्लब के चुनाव अधिकारी के जी दीक्षित के मुताबिक आज नामांकन वापसी की अंतिम तारीख को उपाध्यक्ष पद से हिमेश दंडोतिया ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इसके साथ ही अमित गुप्ता इस पद पर निर्विरोध निर्वाचित विजयी हो गए। निर्विरोध उपाध्यक्ष बनने पर जीवाजी क्लब के तमाम सदस्यों ने अमित को बधाई देते हुए उनका जोरदार स्वागत किया।
जीवाजी क्लब चुनाव: पहला नतीजा निर्विरोध,उपाध्यक्ष पद पर अमित गुप्ता जीते
RELATED ARTICLES