ग्वालियर / एबीवीपी के पूर्व प्रान्त उपाध्यक्ष व भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ नितेश शर्मा के छोटे भाई तथा जीवाजी विश्वविद्यालय की पर्यावरण अध्यनशाला के विभाग अध्यक्ष और क्रीड़ा विभाग के निदेशक शिक्षाविद डॉ हरेंद्र शर्मा का बीते रोज दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन का समाचार सुन शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है। उनकी पार्थिव देह को ग्वालियर लाया गया अंतिम यात्रा आज उनके पैतृक निवास गोले के मंदिर से प्रातः मुरार मुक्ति धाम के लिए रवाना हुई । उनके निधन पर सामाजिक राजनीतिक शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने गहन शोक व्यक्त करते हुए प्रभु से पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दिए जाने और परिवार को इस भीषण वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।