मध्य प्रदेश के ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में गुरुवार को एनएसयूआई ने जोरदार प्रदर्शन किया. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे की अगुवाई में जीवाजी यूनिवर्सिटी के गेट पर जमकर प्रदर्शन किया
https://youtu.be/I_-roE67sCA?si=4lftZJp4AUh2yFp-
वीडियो देखने लिंक पर क्लिक करें
. एनएसयूआई के करीब 200 से ज्यादा कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल हुए. वहीं युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह भी इसमें मौजूद थे. दरअसल विश्वविद्यालय में 2 संकाय में कम हुई सींटें बढ़ाने और आरक्षण प्रणाली को वैसा ही रखने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया.
इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय के कुलपति सहित प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. एनएसयूआई के प्रदर्शन के चलते यूनिवर्सिटी के गेट को छावनी बना दिया था. पुलिस ने यहां भारी बेरी कटिंग कर दी थी.
कई कार्यकर्ता हुए गिरफ्तार
प्रदर्शन के दौरान जब एनएसयूआई कार्यकर्ता उग्र होकर गेट के अंदर घुसने की कोशिश करने लगे तो फिर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. जब एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बेरीगेट को लांघ कर गेट के अंदर घुसने की कोशिश की तो पुलिस ने करीब 25 से 30 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. इनमें एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौक से और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र दर्शन सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद प्रदर्शन को पूरी तरह खत्म कराया गया.