Homeदेशजेईई मेन्स्स 2023 सेशन-2 का रिजल्ट घोषित, 43 उम्मीदवारों ने 100% पर्सेंटाइल...

जेईई मेन्स्स 2023 सेशन-2 का रिजल्ट घोषित, 43 उम्मीदवारों ने 100% पर्सेंटाइल स्कोर किया

नई दिल्ली/नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 29 अप्रैल को जेईई मेन्स्स 2023 सेशन-2 का रिजल्ट और टॉपर्स की लिस्ट जारी कर दी है. टॉपर्स की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपलोड की गई है. सेशन-2 में कुल 43 उम्मीदवारों ने 100% पर्सेंटाइल स्कोर किया. जेईई मेन्स 2023 के टॉपर्स की लिस्ट में छात्रों की नाम-वार सूची शामिल है. जिन्होंने IIT JEE मेन्स परीक्षा 2023 में परफेक्ट 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है.

बीई/बीटेक पेपर-1 के टॉप 10 स्टूडेंट्स के नाम और राज्य-
1 सिंगराजू वेंकट कौंडिन्य (तेलंगाना) 100
2 कल्लाकुरी सैनध श्रीमंत (आंध्र प्रदेश) 100
3 इशान खंडेलवाल (राजस्थान) 100
4 देशांक प्रताप सिंह (उत्तर प्रदेश) 100
5 निपुण गोयल (उत्तर प्रदेश) 100
6 आलम सुजय (तेलंगाना) 100
7 वाविलला चिदविलास रेड्डी (तेलंगाना) 100
8 बिक्कीना अभिनव चौधरी (तेलंगाना) 100
9 सुथार हर्षुल संजयभाई (गुजरात) 100
10 अभिनीत मजेटी (तेलंगाना) 100

जेईई मेन्स टॉपर्स लिस्ट 2023 – 100 एनटीए स्कोर
1 अभिनीत मजेटी 100
2 अमोघ जालान 100
3 अपूर्वा समोता 100
4 आशिक स्टेनी 100
5 बिकिना अभिनव चौधरी 100
6 देशांक प्रताप सिंह 100
7 ध्रुव संजय जैन 100
8 ज्ञानेश हेमेंद्र शिंदे 100
9 दुग्गीनेनी वेंकट युगेश 100
10 गुलशन कुमार 100

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments