ग्वालियर /जीवाजी विश्वविद्यालय में संचालित बीएपीएड कोर्स की मान्यता फिर से बहाल हो गई है। दरअसल विगत वर्ष जेयू में संचालित बीपीएड कोर्स की मान्यता एनसीटी द्वारा वापस ले ली गई थी। जेयू द्वारा इससे संबंधित सभी मानकों को पूरा कर लिया गया है, जिसके तहत मान्यता को फिर से बहाल कर दिया गया है। मान्यता बहाली के बाद मध्यप्रदेश शासन द्वारा जेयू को बीएपीएड में एडमिशन की अनुमति प्रदान कर दी गइ है। इसी के तहत जेयू में बीपीएड में एडमिशन शुरू कर दिए गए है।
जेयूः बीपीएड की मान्यता हुई बहाल, शासन ने दी एडमिशन की अनुमति
RELATED ARTICLES