Homeमध्यप्रदेशजेल से छूटे राज कुंद्रा घट गया वजन

जेल से छूटे राज कुंद्रा घट गया वजन

मशहूर बिजनेस और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा आज जमानत पर बाहर आ गए हैं। वहीं, इस दौरान उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में राज कुंद्रा को देखकर यूजर्स कई तरह के कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं। फोटोज में राज का चेहरा तो साफ नहीं दिख रहा है लेकिन कई लोगों का कहना है कि वो इमोशनल नजर आ रहे हैं और कईयों ने तो राज की सेहत पर कमेंट किया है, उनका कहना है कि राज कुंद्रा का वजन घट गया है।

वायरल हुई तस्वीरें

पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा को 2 महीने बाद जमानत मिली है और जब वो बाहर आए तो उन्हें काफी भीड़ और कैमरों का सामना करना पड़ा। इस दौरान राज ने अपने चेहरे को मास्क से ढ़का हुआ था और माथे पर तिलक लगाए नजर आ रहे थे। राज ने ग्रे रंग की टीशर्ट पहनी हुई और उन्हें भीड़ से बचाते हुए सिक्योरिटी ने कार तक पहुंचाया।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि राज कुंद्रा को अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में आईपीसी की संबंधित धाराओं और आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। 19 जुलाई को गिरफ्तारी के बाद 20 सितंबर यानी लगभग दो महीने बाद उन्हें जमानत मिली है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments