झांसी से चलने वाली बहुत ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है, बहुत सी रद्द हो गई हैं और बहुतों के रूट बदल गए हैं। रेलगाड़ी संख्या 01924 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे समर स्पेशल दिनांक 22 जून से 29 जून तक हर शनिवार को रद्द रहेगी। इसी तरह रेलगाड़ी संख्या 01923 पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी समर स्पेशल दिनांक 23 जून से 30 जून तक हर सोमवार को रद्द रहेगी। रेलवे अफसरों के अनुसार खंडवा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग से जुड़े काम के चलते कई ट्रेनों का परिचालन आने वाले दिनों में प्रभावित होगा।
लखनऊ में रेलवे के अपग्रेडेशन से जुड़े कामों के चलते झांसी से लखनऊ के बीच चलने वाली इंटरसिटी के संचालन पर असर पड़ा है। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से लखनऊ के बीच चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 11109 दिनांक 9 जून से 14 जून तक रद्द रहेगी। इसी तरह लखनऊ से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के बीच चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 11110 दिनांक 9 जून से 14 जून तक रद्द रहेगी।
झांसी से होकर गुजरने वाली कई अन्य ट्रेनों के परिचालन पर भी आगामी दिनों में असर पड़ना है। रेलगाड़ी संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर को दिनांक 10 जून को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 80 मिनट नियंत्रित कर संचालित किया जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अलग-अलग रेल मंडलों में चल रहे अपग्रेडेशन कार्यों के चलते रेलवे के परिचालन पर असर पड़ रहा है।