Homeदेशझूठी खबर पर CISF ने कहा सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकने...

झूठी खबर पर CISF ने कहा सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकने वाले CISF अफसर को मिला इनाम

सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकने वाले CISF अफसर को सजा नहीं बल्कि इनाम दिया गया है। ये जानकारी खुद CISF (सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्सेज) के हैंडल से ट्वीट की गई है। रिपोर्ट्स थीं कि सीआईएसएफ इंस्पेक्टर का फोन जब्त कर लिया गया है और उन्हें मीडिया से बात न करने की हिदायत दी गई हैं। ये  रिपोर्ट्स वायरल होने पर सीआईएसएफ ने ट्वीट करके बताया है कि ये खबरें गलत हैं।

लोगों ने की थी अफसर की तारीफ

सलमान खान 19 अगस्त की शाम ‘टाइगर 3’ की शूटिंग के लिए रूस के लिए रवाना हुए हैं। एयरपोर्ट से उनकी कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हुए थे। वीडियो में सबका ध्यान एक CISF अफसर ने खींचा था, जिसने सलमान को चेकिंग पॉइंट पर रोक लिया था। पपराजी के सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद लोगों ने उस अफसर की काफी तारीफ की थी। कई लोगों ने उनके हैंडसम होने तो कुछ ने उनके ड्यूटी निभाने को सराहा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments