बीते दिनों चर्चाएं थीं कि सऊदी अरब आधिकारिक तौर पर इस्लामिक देश के पहले प्रतिनिधि के रूप में रूमी अलकाहतानी के साथ मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में शामिल हो रहा है. मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने इस साल होने वाली प्रतियोगिता में सऊदी के भाग लेने से इनकार किया है.
मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने अपने बयान में कहा कि सऊदी अरब ने अभी तक इस साल होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेने की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है. जब तक कि सऊदी की ओर से इस बारे में जानकारी नहीं आती तब तक हम इस प्रतियोगिता में सऊदी अरब को एंट्री नहीं दे सकते. उल्लेखनीय है कि मॉडल ने सोशल मीडिया पर किया था दावा था।