Homeमध्यप्रदेशटीकाकरण महाअभियान : सोमवार प्रथम डोज का शतप्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य

टीकाकरण महाअभियान : सोमवार प्रथम डोज का शतप्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य

ग्वालियर जिले में भी सोमवार को कोरोना टीकाकरण महाअभियान-4 का आयोजन
प्रथम डोज का शतप्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य

ग्वालियर 26 सितम्बर 2021/ ग्वालियर जिले में भी 27 सितम्बर सोमवार को कोरोना टीकाकरण महाअभियान-4 चलाया जाएगा। इस दिन जिले में प्रथम डोज के शतप्रतिशत टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के तहत प्रथम एवं द्वितीय डोज के टीके लगाए जायेंगे। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवी, स्वयंसेवी संगठन, धर्मगुरू एवं समस्त जिलेवासियों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की है।

सर्वाधिक टीकाकरण करने वालों को किया जाएगा पुरस्कृत : टीकाकरण करवाने वालों को भी लकी ड्रॉ के माध्यम से दिए जायेंगे पुरस्कार

पिछली बार आयोजित हुए तीनों टीकाकरण महाअभियानों की तरह 27 सितम्बर को आयोजित होने वाले कोरोना टीकाकरण महाअभियान-4 के दिन टीके लगवाने वाले लोगों को विशेष उपहार प्रदान किए जायेंगे। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि लकी ड्रॉ निकालकर प्रथम व द्वितीय डोज के टीके लगवाने वाले 50 – 50 लोगों को आकर्षक इनाम दिए जायेंगे। इसके साथ ही सर्वाधिक टीकाकरण करने वाले बीएलओ, क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments