ग्वालियर के मुरार में सोमवार दोपहर एक घर में 3 परिजनों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। यहां कमरे में पति, पत्नी और उनकी 13 साल की बेटी की लाश पड़ी मिली। पुलिस के मुताबिक प्रॉपर्टी विवाद की वजह से हत्या की आशंका है। पड़ोस में रहने वाली महिला जब उनके घर आई तो तिहरे हत्याकांड का खुलासा हुआ। चेहरे काले पड़ने के साथ ही तीनों बॉडी सड़ने लगी थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि पिता और बेटी की गला दबा कर जबकि महिला की चाकू मारकर हत्या की गई है। शव दो दिन पुराने बताए जा रहे हैं।
जगदीश पाल (60), उनकी पत्नी सरोज पाल (55) और उनकी बेटी कृति उर्फ कीर्ति पाल (13) उपनगर मुरार के अल्पना टॉकीज तिकोनिया में रहते थे। पड़ोस की मालती पाल के घर कृति उनके बच्चों को खिलाने जाती थी, लेकिन शनिवार से वह नहीं गई। इसलिए सोमवार दोपहर मालती, कृति को देखने के लिए उसके घर पहुंची। यहां दरवाजे खुले मिले। अंदर जाकर देखा तो बेड पर सरोज और नीचे कृति और जगदीश पाल के शव पड़े थे। पुलिस को फौरन सूचना दी गई। SP ग्वालियर अमित सांघी, ASP राजेश डंडौतिया भी मौके पर पहुंचे। एक्सपर्ट साइंटिस्ट अखिलेश भार्गव सहित फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड ने भी मौके से सबूत जुटाए हैं।