Homeप्रमुख खबरेंडबरा में रेलवे रोड ओवर ब्रिज पर मरम्मत का काम होगा शुरू

डबरा में रेलवे रोड ओवर ब्रिज पर मरम्मत का काम होगा शुरू

ग्वालियर सांसद  भारत सिंह कुशवाह के प्रयासों से डबरा के रोड ओवर ब्रिज (रेल्वे) की मरम्मत के कार्य को मिली स्वीकृति
 37 लाख रुपए से रोड ओवर ब्रिज पर मरम्मत का काम होगा शुरू

ग्वालियर /ग्वालियर सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह के प्रयासों से डबरा के रोड ओवर ब्रिज की मरम्मत के कार्य को स्वीकृति मिल गई है। मरम्मत के लिए लगभग 37 लाख रुपए की स्वीकृति हो चुकी है। जल्द ही मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा।
डबरा-भितरवार रोड ओवर ब्रिज पर गड्ढों के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे थे। डबरा, भितरवार के लोगों ने सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह से मिलकर अपनी समस्या को बताया था। सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने लोगों की परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए मरम्मत के लिए लगभग 37 लख रुपए की प्रथम चरण की राशि स्वीकृत कराई है।जल्द ही दूसरे चरण में और राशि स्वीकृत होगीजिससे लोगों को समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments