Homeप्रमुख खबरेंडिंडौरी के शहपुरा SDM की संदिग्ध मौत बहन ने पति पर लगाया...

डिंडौरी के शहपुरा SDM की संदिग्ध मौत बहन ने पति पर लगाया मारपीट का आरोप

डिंडौरी के शहपुरा SDM की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है, जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है. SDM निशा के पति की मानें तो उनकी पत्नी की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है, जबकि एसडीएम की बहन एसडीएम के पति पर गंभीर आरोप लगा रही है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

उधर एसडीएम की  बहन निलिमा की मानें तो पति एसडीएम के साथ मारपीट करता था और पैसों के लिए परेशान करता था. पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच में जुटी हुई है और उनके पति से पूछताछ की जा रही है.

डिंडौरी जिले की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में उपचार के दौरान रविवार को अचानक शहपुरा एसडीएम निशा नापित शर्मा की मौत हो गई थी, जिसकी खबर सुनते ही कलेक्टर विकास मिश्रा और पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल शाहपुरा अस्पताल पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत करते हुए इस मामले की जानकारी ली.

जानकारी के मुताबिक शहपुरा एसडीएम की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते उपचार को लेकर शाहपुरा अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उपचार के दौरान मौत हो गई. एसडीएम की मौत संदिग्ध बताई जा रही है, हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान हार्ट अटैक से मौत की बात कही जा रही है. ऐसे में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. एसडीएम के परिजनों ने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments