Homeप्रमुख खबरेंडॉक्टर रेप के बाद हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने...

डॉक्टर रेप के बाद हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान,मंगलवार को सुनवाई

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हुई हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है.

कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड किए गए दस्तावेज (कॉज़ लिस्ट) के मुताबिक़ 20 अगस्त यानी मंगलवार को को मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायाधीश जेबी पारदीवाला और न्यायाधीश मनोज मिश्रा की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी.

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही महिला डॉक्टर की लाश अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिली थी. बताया जा रहा है कि डॉक्टर खाना खाने के बाद सेमिनार हॉल में ही सो गई थीं.

घटना के बाद पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया था और बाद में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी.

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर लोड की गई कॉज़ लिस्ट का स्क्रीनशॉट
इमेज कैप्शन,सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर लोड की गई कॉज़ लिस्ट का स्क्रीनशॉट

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डॉक्टर संदीप घोष ने घटना के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

15 अगस्त को भीड़ ने प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों पर हमला किया था और अस्पताल में तोड़फोड़ की थी.

ऐसा कहा जा रहा था कि भीड़ ने उस स्थान को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी जहां पर डॉक्टर की लाश मिली थी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments