ग्वालियर/ गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के पूर्व अधिष्ठाता एवं मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अजय शंकर के निधन पर शोक सभा गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में आयोजित की गई। सभा में चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सा शिक्षक, छात्र एवम् कर्मचारी स्टाफ उपस्थित हुए।
डॉ अजय शंकर के छात्र रहे न्यूरो सर्जन डॉ आरएलएस सेंगर नेे डॉ अजय शंकर के साथ बिताए अनुभावों को साझा किया एवम् उनके द्वारा प्रथम नए आईसीयू की स्थापना के साथ साथ टेलीमेडिसिन की स्थापना कैसे प्रारंभ की बताया । डॉ नामधारी ने डॉ अजय शंकर की चिकित्सा, प्रशासनिक दक्षता, एवम् दार्शनिक एवम् समकालीन विषयों पर उनकी जानकारी के बारे में रोचक किस्सों के माध्यम से उनकी प्रतिभा के बारे में बताया।
गजरा राजा चिकित्सा महाविद्यालय में अधिष्ठाता के पद पर कार्यरत कार्यकारी अधिष्ठाता डॉ आरकेएस धाकड़ ने डॉ अजय शंकर को चिकित्सकों का चिकित्सक एवम् गजरा राजा के धनवंतरी की उपाधि देते हुए उनके परिजनों के नाम शोक संदेश पढ़ कर सुनाया।
सभा में अन्य उपस्थित मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ओपी जाटव, मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल, डॉ जगदीश सिकरवार, डॉ कमल भदोरिया, डॉ जितेंद्र नरवरिया, डॉ उर्मिला त्रिपाठी, डॉ सुषमा त्रिखा, डॉ धर्मेंद्र तिवारी डॉ पंकज यादव डॉ रंजना तिवारी, डॉ के एस मंगल, आदि ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।