Homeग्वालियर अंचलडॉ आरकेएस धाकड़ बने जी आर मेडीकल कॉलेज के डीन

डॉ आरकेएस धाकड़ बने जी आर मेडीकल कॉलेज के डीन

ग्वालियर चंबल अंचल के सबसे बड़े अस्पताल समूह जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक और संयुक्त संचालक की जिम्मेदारी संभालने वाले वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ आरकेएस धाकड़ अब गजराराजा चिकित्सा महाविधालय  के डीन नियुक्त किए गए हैं। उनकी यह नियुक्ति प्रावीण्यत क्रम के आधार पर की गई है। मध्यप्रदेश लोक स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा विभाग ने उक्ताश्य का आदेश जारी कर दिया है। डॉ धाकड़ के अलावा शिवपुरी और छिंदवाड़ा मेडीकल कॉलेज के लिए भी डीन की नियुक्ति की गई है।

उल्लेखनीय है कि डॉ धाकड़ अभी जयारोग्य चिकित्सालय समूह के अधीक्षक एवं संयुक्त संचालक पद पर तैनात हैं। डॉ. धाकड़ को अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार अस्थायी रूप से दिया गया था। वे प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष हड्डी रोग विशेषज्ञ के रूप में जी आर मेडीकल कॉलेज में नियुक्त हैं। उनके अब डीन बनने के बाद जयारोग्य चिकित्सालय समूह के अधीक्षक एवं संयुक्त संचालक पद पर किसे तैनात किया जायेग यह तय नहीं है।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments