Homeप्रमुख खबरेंडॉ गुप्ता, डॉ एसआर अग्रवाल,डॉ वीना अग्रवाल, डॉ शैला सप्रे, डॉ...

डॉ गुप्ता, डॉ एसआर अग्रवाल,डॉ वीना अग्रवाल, डॉ शैला सप्रे, डॉ आर पी शर्मा, डॉ पीसी जैन, डॉ इंदिरा ठाकुर और डॉ लाहा सम्मानित

*आरोग्य भारती ग्वालियर ने सेवाभावी वरिष्ठ चिकित्सकों का किया सम्मान*

ग्वालियर/आरोग्य भारती जिला ग्वालियर द्वारा स्व. उजागर सिंह  भल्ला पूर्व सिविल सर्जन की पुण्यस्मृति में ग्वालियर के वरिष्ठ सेवाभावी चिकित्सकों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन विवेकानन्द सभागार भवन राष्ट्रोत्थान न्यास में संपन्न हुआ। कार्यक्रम संभागीय आयुक्त मनोज खत्री के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
आरोग्य भारती जिला ग्वालियर द्वारा वरिष्ठ चिकित्सक डा एम के गुप्ता, डा एस आर अग्रवाल, डा वीना अग्रवाल, डॉ शैला सप्रे, गजरा राजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर के पूर्व अधिष्ठातागण डा आर पी शर्मा, डॉ पीसी जैन, डा इंदिरा ठाकुर, डा एन एन लाहा का उनकी उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि आरोग्य भारती में भी ऐसे कार्यक्रम करते रहना चाहिए, जिससे युवाओं का अपना मूल्यांकन
करने तथा गुणवत्ता में सुधार करने की प्रेरणा मिलेगी।
अधिष्ठाता चिकित्सा महाविद्यालय ने कहा कि हम सब चिकित्सा गुरुओं का सम्मान करते हुए हर्षित हो रहे हैं आज हम अगर मंच पर विराजित हैं तो गुरुओं के कारण ही है, इस अवसर पर आरोग्य भारती के प्रांतीय सचिव मुकेश दीक्षित ने कहा कि चिकित्सक परमात्मा का स्वरूप है। आप सब को ग्रामीण क्षेत्र में भी सेवा कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती गायत्री शर्मा ने किया, जिला सचिव डा. जे.पी. शर्मा ने आरोग्य भारती का परिचय कराया।
स्वागत भाषण विभाग संयोजक डा. चरण सिंह तोमर ने किया। संरक्षक डा. दिनेश मजूमदार ने कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। स्व. डॉ उजागर सिंह जी भल्ला के जीवन परिचय का वाचन श्रीमती संतोष जैन ने किया, धनवंतरी स्तवन का पाठ डा. कपिल कदम ने किया।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. एस.पी. बत्रा, जिला अध्यक्ष डाॅ. राहुल बत्रा, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अशोक तोमर तोमर उपस्थित थे। कार्यक्रम के संचालन स्वागत डा. अंजली रायजादा ने किया।
इस अवसर विशेष रूप से निगम के पूर्व सभापति राकेश माहौर, भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति, डॉ. प्रमोद गुप्ता, डॉ. श्रीराम सविता, डॉ. संदीप स्वर्णकार, डॉ राहुल शर्मा, डॉ रजनीश नीखरा, डॉ राहुल गुप्ता, सहारा हॉस्पिटल के डॉ. भल्ला, डॉ. वीवी वर्मा, डॉ सुखदेव माखीजा, डॉ. केशव पांडे, डॉ. लाडकानी, डॉ. अशोक मंशद, श्री कुंदवानी, श्री आनंद शर्मा, डॉ. पुष्पलता गुप्ता डॉ.कौर, डॉ.सारस्वत,डॉ. स्नेहलता दुबे सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments